safai kamagar nete

सफाई कर्मचारी विकास संघ की और से जन जागरूकता का संदेश 


दो मुख्य निरीक्षक और एक सहायक निरीक्षक की नियुक्ति की जाए - सुनीलभाई माधाभाई चौहान


मुंबई  (2 डिसेंबर) : सफाई कर्मचारी विकास संघ के अध्यक्ष श्री. सुनीलभाई माधाभाई चौहान ने पत्रकारों को महानगर पालिका के अपर आयुक्त डॉ.अशवनी जोशी को अपील करते हुए कहा है की घासगल्ली स्थित एम.एम.एन.पी. विभाग के आंदोलन प्रमुख कार्यालय में पांच वर्ष पूर्व नियुक्त अधिकारी श्रीमती अनु राणे (श्रीमान अधीक्षक) द्वारा कई गड़बड़ियां की गई हैं, उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई हैं, साथ ही कर्मचारी और आम जनता भी किसी भी कार्य में उनसे सहयोग नहीं मिल रहा है लगभग सभी कार्यों में बिचौलियों के बिना कोई काम नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा की लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और प्रशासन आंखें मूंद बैठा है. साथ ही जिन कर्मचारियों को पीटी के साथ कमरा दिया गया है हालांकि नियम है कि नौकरी के साथ-साथ उन्हें सेवनिवास स्थान अपने नाम पर हस्तांतरित करने का आदेश दिया जाना चाहिए, लेकिन नौकरी मिलने के बाद भी उन्हें कमरा अपने नाम पर हस्तांतरित करने के लिए तीन से चार साल तक प्रयास करना पड़ता है।

सफाई कामगार विकास संघ जो हर मामले में जनसेवा के प्रति सजग है, प्रशासन की ऐसी कुप्रथाओं के खिलाफ लगातार संघर्ष कर लोगों को न्याय दिला रहा है।

उन्होंने इस संस्था के माध्यम से "श्री डॉ. अश्विनी जोशी (एम.एन.पी. सहायक आयुक्त)" को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी और तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया। 

यह प्रस्तावित है कि अनु राणे के स्थान पर कार्यालय में दो मुख्य निरीक्षक और एक सहायक निरीक्षक की नियुक्ति की जाए लोगों को अपील की हे की इस पर जनता ध्यान दे।

Comments

Popular posts from this blog

Transport News

मुंबईच्या कर्मचाऱ्यांचे विविध मागण्यांसाठी आझाद मैदानात आंदोलन सुरूच

Mr. Vasudev Gaiyonde press कॉन्फरन्स