Bhabubhai bhawanji
अब समय आ गया है हमे एक साथ खडे रहने का - RSS मुंबई : राष्ट्रीय सेवक संघ के दशहरा शस्त्र पूजन उत्सव के अवसर पर मुंबई बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष वीरत्न महाथेरो भंते जी ने सर संघचालक के 2023 मे दिए गए वक्तव्य को स्मरण करते हुए कहा, "अब समय आ गया है कि हम सभी को पुराने मतभेद भुलाकर एक साथ आना होगा"
*इस अवसर पर विशेष अतिथि भगवान गऊत्म बौद्ध के साधु प.पु.श्री वीरत्न महाथेरो भंते जी (अध्यक्ष, भिक्षु संघ, मुंबई) ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबुभाई भवानजी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बाबुभाई जी उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था, परंतु अपनी धर्मपत्नी की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें तुरंत जाना पड़ा जाते जाते उन्होंने कहा कि देश के उज्वल भविष्य के लिए आदरणीय सर संघ चालक श्री मोहन भागवत जी के मार्गदर्शन और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की दिशा में अग्रसर है। और वे आदिवासी, वनवासी, पिछड़े एवम दलितो के ऊपर विषेश ध्यान दे रहे हैं,
Comments
Post a Comment